बोहरा समाज ने भी कराया दवाई का छिड़काव
प्रतापगढ़ (यूसुफ अली बोहरा) - प्रशासन के सहयोग से बोहरा समाज ने प्रतापगढ़ के अनेक मोहल्ले जैसे सालमपुरा , बोहरा गली, बारी दरवाजा सहित मोहल्ले की सभी गलीयो मे कोरोना वाइरल से सुरक्षा हेतु (सेनेटाइज) दवाई का छिडकाव कराया गया बोहरा समाज के सुल्तान 53 वे दाई आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का आदेश है आप लोग जिस भी शहर में रहो वहां की सुरक्षा का ध्यान रखो इसी के चलते बोहरा समाज के आमिल साहब शेख शब्बीर भाई साबिर के विशेष उपस्थिति में समाज जन द्वारा यह कार्य किया गया इस मौके पर मुस्तफा भाई होटलवाला ,पत्रकार असगर अली बोहरा हुसैन भाई आदम जी आदि लोग उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad