कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रेरित किया | Corona virus ke roktham ke liye prerit kiya

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रेरित किया

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रेरित

अंजड़ (शकील मंसूरी) - राष्ट्रीय महामारी घोषित किये जाने के बाद शनिवार नेहरू युवा केन्द्र बडवानी के ठीकरी ब्लाक प्रमुख कुं. रिंकू जमादारी द्वारा नगर अंजड के द्वारा दुकानों कारखाने में जाकर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रेरित किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जनता कर्फ्यू का पालन करने के संदेश कि शपथ दिलाते हुऐ कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए हाथों को बार-बार धोंने भिडभाड और अपरिचित लोगों से मिलने के दौरान मुंह पर मास्क लगाने और भिडभाड वाली जगहों पर नहीं जाने कि सलाह देते हुए प्रशासन को अपने परिवार सहित सहयोग करने कि बात बताई जिसके बाद दुकान संचालकोंं और कर्मचारियों एवं मजदूरों ने शासन को पुरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रेरित

Post a Comment

Previous Post Next Post