कोरोना को लेकर जनसेवा कल्याण समिति ने अधिकारियों से किया निवेदन
आमला नगर तथा ग्रामीण अंचल में पदस्थ शासकीय कर्मचारी, जो प्रतिदिन विभिन्न रेलगाड़ियों से बैतूल और मुलताई से आमला आते-जाते हैं, कोरोना वायरस के संवाहक/प्रसारक बन सकते हैं...?
आमला (रोहित दुबे) - आमला क्षेत्र में पदस्थ, मुख्यालय पर निवास ना करने वाले अधिकारी/कर्मचारी, नागपुर एवं दिल्ली के रास्ते चलने वाली रेलगाड़ियों से, आमला अप-डाऊन करते हैं, समाचार माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य तथा उत्तर भारत में Coronavirus का संक्रमण तेजी से फैल रहा है,
जिसको लेकर जनसेवा कल्याण समिति के मार्गदर्शक नीरज सोनी, एवं समिति के सलाहकारों एवं सदस्यो ने कहा कि सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि, जनस्वास्थ्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए, इस समस्या का उचित निदान करने की कृपा करें...
माननीय राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी नेताओं, पत्रकार महोदयों तथा स्थानीय नागरिकों से भी निवेदन, अपने आमला को संक्रमण मुक्त रखने के अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।
Tags
dhar-nimad