सुन्नी मुस्लिम समुदाय ने हजरत इमाम जाफर रे अ की याद में कुंडे का पर्व मनाया | Sunni muslim samuday ne hazrat imam jafar r a ki yaad main kunde parv manaya

सुन्नी मुस्लिम समुदाय ने हजरत इमाम जाफर रे अ की याद में कुंडे का पर्व मनाया

सुन्नी मुस्लिम समुदाय ने हजरत इमाम जाफर रे अ की याद में कुंडे का पर्व मनाया

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - मुस्लिम बहूल इलाके मैं मुस्लिम समाज ने  सुन्नत अक़ीदे से जुड़े समाज जनों ने परम्परागत व मन्नत अनुसार इस्लामी तारीख 22 माहे रज्जब बुधवार को कुंडे का पर्व मनाया गया ! उक्त त्यौहार हजरत इमाम जाफर सादीक रे अ की याद में मनाया जाता हैं ! कुण्डे मिट्टी के कटोरे नुमा पात्र को कहते हैं ! पर्व के दौरान परम्परागत अनुसार उक्त कुण्डे में रात्रि में खीर पूड़ी मिठाईया आदि बनाई जाती है  व  पारम्परिक के साथ एक ही स्थान पर बैठे कर समाज जन व परिजनों को ऊक्त न्याज फातिया लगा कर खिलाई जाती हैं ! कई मुस्लिम घरों में कुण्डे सजाए गए व ईद की तरह बच्चो में भी उत्साह देखा गया इस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता भी है कि जो शख्स व्यक्ति इस दिन अपने मन में सच्ची मुराद लेकर कुछ मांगता है तो वह यकीनन पूरी होती है।

सुन्नी मुस्लिम समुदाय ने हजरत इमाम जाफर रे अ की याद में कुंडे का पर्व मनाया


Post a Comment

0 Comments