कलेक्टर के आदेश को पालन कराने में प्रशासन सक्रिय | Collector ke adesh ko palan karane main prashasan sakriy

कलेक्टर के आदेश को पालन कराने में प्रशासन सक्रिय

कलेक्टर के आदेश को पालन कराने में प्रशासन सक्रिय

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोरोना को लेकर कलेक्टर महोदय धार द्वारा पूरे जिले में 144 धारा लगाई गई है। वहीं पीथमपुर में कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे थे लोग। आज कई फैक्ट्रियां भी चालू रही ।सुबह-सुबह आईसर ब्रिज के नीचे भीड़ जमा थी रोजाना की तरह। सुबह 9:00 बजे बाद पुलिस ने भीड़ को समझाइश देकर घर के अंदर रहने की सलाह दी ।एसडीएम, तहसीलदार ,स्थानीय पुलिस प्रशासन  नगर पालिका द्वारा सड़कों पर घूमने वालों को समझाई देकर घरों में रहने की सलाह दी । अनेक कंपनी चालू है जो कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना कर रही हैं। वही बड़ी बड़ी कंपनी है अपने मजदूरों की चिंता करते हुए बंद है । प्रशासन की सघन चेकिंग एवं प्रशासन दबाव के बाद कई कंपनी वालों ने तो श्रमिकों को वापिस घर कर दिया। प्रशासन ने कितने  फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है पता नहीं चल सका। किराना, सब्जी, फल फ्रूट ,मेडिकल की दुकानें प्रशासन की छूट की वजह से चालू है।

कलेक्टर के आदेश को पालन कराने में प्रशासन सक्रिय

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने वाले उद्योगों पर प्रशासन कार्रवाई करता है यह बाद में पता चल सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा एक्सटेंशन कंपनी सहित अन्य फैक्ट्रियों पर भी पर कार्यवाही की गई। पीथमपुर पुलिस द्वारा  आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। पीथमपुर यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान दलबल सहित समझाइश  दे रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post