बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस हुई सक्त बरसाए डंडे
दमुआ (रफीक आलम) - कोरोना वायरस से बचाने के लिए पहले जनता कर्फ्यू, इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर टोटल लाॅक डाउन 31मार्च रात 12बजे तक रहेगा, दूध वाले न्यूज पेपर बांटने वाले को सुबह 6:30बजे से 9:30 बजे तक छूट रहेगी, इसके अलावा आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए 12बजे से 3:00 बजे तक दवाई,किराणा,सब्जी की छूट मिलते ही लोगों का भारी संख्या में सब्जी मार्केट ,किराना दुकानों में देखी गई,अस्पताल, मेडिकल, नपा के आवश्यक विभाग सफाई स्टाप को छूट रहेगी,आई कार्ड लेकर ही इन्हें डियुटी पर आना है, सबको घर रह कर साफ़ सफाई, बार-बार हाथ धोना है,कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करना है,हमें अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देश के पालन में हम सबको मिलकर सहयोग देने है, पुलिस अगर शक्ती दिखा रही है,तो हमारे जीवन की रक्षा के लिए रात दिन पूरी इमानदारी से काम कर रही हैं, इस समय मेडिकल टीम, पुलिस विभाग,राजस्य विभाग के अधिकारी काम कर रहें, दमुआ दीनदयाल चौक पर नायब तहसीलदार आषीस उपाध्याय,टीआई सुमेर सिंह जगेत अपने स्टाप के साथ लोगों को घरों में ही रहने की समझाइश दे रही है,कुछ पर शक्ति भी दिखा रही है, ताकि लोग सड़कों पर ना आए घर में ही रहने में अपनी भलाई समझे।
Tags
chhindwada