केमिकलयुक्त रंगों के विक्रय से बचे दुकानदार
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - पैरालीगल वालेंटियर्स और चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चो के हितों को देखते हुए कलर विक्रय की दुकान पर जाकर उनसे आव्हान किया है कि वे केमिकलयुक्त रंगो का विक्रय करने से बचें। क्योंकि यह बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी क्षति पहुंचाते हैं।
इस दौरान दुकानदारों को बताया गया की ज्यादातर मिलने वाले रंग, केमिकल से बने हुए होते हैं । जो त्वचा और स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। ये रंग बच्चों के लिए तो और भी खतरनाक होते हैं। त्वचा पर केमिकलयुक्त रंगों का नुकसान काफी ज्यादा होता है। इन हानिकारक रंगों से आंखों में जलन, खुजली व पानी आने लगता है। आंखें लाल हो जाती हैं। इसके अलावा कॉर्निया में अल्सर तक होने का खतरा रहता है। हवा में उड़ते यह रंग, सांस संबंधी समस्याएं देकर व्यक्ति को दमा का मरीज भी बना सकते हैं। इसलिए बच्चों के साथ हमें भी इस तरह के हानिकारक रंगों से बचाना चाहिए । और यह कार्य दुकानदार बंधु अच्छी तरह से निभा सकते हैं । अगर वे अपनी दुकान से केमिकल युक्त रंगों का विक्रय ना करें तो कोई कारण नहीं कि नगर में किसी के पास केमिकल रंग पहुंच पाए।
इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर एवं चाइल्ड लाइन दल के पदाधिकारियों ने आम जनों को भी चाइल्ड लाइन हेल्प लाईन नम्बर 1098 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।
इस कार्य में पैरालीगल वालंटियर्स श्री रूपेश व्यास, सुश्री शैली सोलंकी एवं चाइल्ड लाइन से श्री ब्रज सुलेखे, श्री गणेश वर्मा, सुश्री सोनाली सिनकर, भोपा राठोड़ का सराहनीय योगदान रहा ।
Tags
badwani