आबकारी विभाग ने दबिश देकर पकड़ी 60 लीटर महुआ शराब
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब निर्माण, विक्रय, परिवहन के विरूद्ध अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने अंजड वृत के ग्राम हरणगाॅव, बाण्डी, मण्डवाड़ा, दवाना, सेमल्दाडेब, तलवाड़ा डेब में दबिश देकर 60 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इस दौरान 1500 किलोग्राम महुआ लहान एवं 42 पाव देशी मदिरा प्लेन भी जप्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री किशनसिंह मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के दौरान जप्त सामग्री का मूल्य 81 हजार 540 रूपये आंका गया है। वही 9 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। उन्होने बताया कि इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल, आबकारी उपनिरीक्षक श्री भेरूसिंह जमरा, श्री कमलकांत शर्मा, श्री कपिलकुमारसिंह मंगोदिया, प्रधान आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री हुकुमचन्द्र पाटीदार, श्री रमेश जारोया, महेशकुमार गुप्ता, श्री प्रदीप भावसार, श्रीमती गंगा सोंलकी का सराहनीय योगदान रहा है।
Tags
badwani