चयन गादिया को सुयश | Chayan gadiya ko suyash

चयन गादिया को सुयश

चयन गादिया को सुयश

थांदला (कादर शेख) - चयन अरूण गादिया ने नेट (इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता) 2020 परीक्षा में ऑल इंडिया ऑवर 1005 रेंक प्राप्त की। चयन ने आईआईटी कर्नाटक में अध्ययन करते हुए यह सफलता हासिल की है। चयन के उक्त परीक्षा में 'चयन" होने पर पूरे अंचल में हर्ष है। उल्लेखनीय है कि चयन पूर्व से ही एक अनुद्गाासीत और हौनहार विद्यार्थी रहा है कक्षा 10वीं में 92 प्रतिद्गात और कक्षा 12वीं में 88।2 प्रतिद्गात अंक प्रा'त करने के बाद चयन ने कडी मेहनत करते हुुए गेट 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की। चयन ने चर्चा करते हुए बताया कि उसने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के उत्तीर्ण की है। वह प्रतिदिन 12 से 14 घण्टे पढ़ाई करने के साथ साथ योग, व्यायाम भी करते है। उनका मानना है कि यदि विद्यर्थी सच्ची मेहनत और लगन से किसी लक्ष्य को पाने के लिए बढ़े तो वे लक्ष्य प्रा'त करके ही रहेंगे। बता दे चयन के पिता अरूण गादिया पेद्गो से एक वकील और समाजसेवक है। चयन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों और द्गिाक्षकों को देते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post