अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार
अंजड (शकील मंसूरी) - अंजड थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व रसवांफाटा के पास मिले अज्ञात युवक के शव का अंजड पेरालिगल वालेंटियर ने सोमवार को हिंदू रीती-रिवाज से अंतिम संस्कार किया है। पेरालिगल वालेंटियर इससे पहले भी लावारिश शव का अंतिम संस्कार कर चुके है। जानकारी अनुसार रविवार ठीकरी रोड के रसवांफाटे के पास एक खेत के नजदीक में सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला था। अंजड थाना प्रभारी भवानीराम वर्मा के दिशानिर्देश में जांच अधिकारी एएसआई जगदीश कलमें द्वारा दो दिनों तक मृतक के बारे में काफी जानकारी लि गई लेकिन उसके परिवार कि कोई खबर नहीं मिल पाई। शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शिनाख्त नहीं होने की सूचना पर अंजड पैरालिगल वालेंटियर थाना अंजड पहुंचे। जिसके बाद सोमवार दोपहर बाद लावारिश शव का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में पैरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार, राजु प्रजापत , पुलिस थाना अंजड के कांस्टेबल विकास पंवार, पंकज, इमरान सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Tags
badwani