शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में मध्यरात्रि 12 बजे से ही लगने लगी भीड़
थांदला (कादर शेख) - माँ शीतला जिन्हे शीतल ठंडक की देवी माना जाता हे इस दिन महिलाये रात्रि में ठन्डे पानी से नहाकर शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने व ठंडा खाना अर्पित करने आती हे थांदला में एक मात्र शीतला माता का मंदिर हे जहाँ पर रात्रि से ही माताओ बहनो के द्वारा पूजा अर्चना का सिलसिला प्रारंम्भ होगया प्रजापत समाज ने मंदिर परिसर में पूजा हेतु रौशनी और जल की समुचित व्यवस्था की पुलिस प्रशासन भी मंदिर स्थान पर पुरे समय मौजूद रहा।मातृशक्तियों ने माँ शीतला की पूजा कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की तत पश्चात प्रजापत समाज ने शीतला माता मंदिर से लेकर थांदला के प्रमुख मार्गो से शोभा यात्रा निकली जिसमे समाजजनो के आलावा कई धर्मप्रेमी शामिल हुए। प्रजापत समाज ने सभी भक्तों के लिये सुंदर व्यवस्था की जिससे सभी भक्त आराम से शीतला माता की पूजा कर सके।
Tags
jhabua

