चार दिनों तक रहेंगी बसें ट्रेन वा सभी रेस्टोरेंट होटल व दुकाने बन्द
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्टर दीपक आर्य ने गणमान्य नागरिकों व अधिकारीयों की बैठक बुलाकर लिया निर्णय, कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चार दिनों तक जिले में बंद रहेगी बसें और दुकानें आम जनों से भी घर में ही रहने की अपील की है बाहर से आने हर व्यक्ति की सूचना दें : कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास देश के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के को दें । श्री आर्य ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से जनता की भागीदारी जरूरी है । उन्होंकने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से काम करने की जरूरत है । श्री आर्य ने समाजसेवी संगठनों से भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों में सहभागिता निभाने का तथा लोगों को इसके लक्षण एवं बचाव के उपायों से जागरूक बनाने का आग्रह किया है ।
Tags
chhindwada