लॉक-डाउन, मोदी जी के जनता कर्फ़्यू को मिला समर्थन
झकनावदा (राकेश लछेटा) - देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनता कर्फ्यू (कोराना अलर्ट) का पालन झकनावदा में भी देखने को मिला ग्रामीण जन अपने-अपने घरों के अंदर रह रहे हैं पूर्ण तरह से बाजार दुकान बंद हुए सड़कों पर छाया सन्नाटा कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीण जन मुंह पर मार्क्स लगे हुए दिखाई दे रहे हैं देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संदेश दिया था कि 22 मार्च रविवार के दिन सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था जिसका ग्रामीण जनों ने उसका पालन किया वही इस बीमारी से बचने के लिए सतर्कता करते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हम स्वस्थ रहेंगे तो जग स्वस्थ रहेगा ग्रामीण जन अपने अपने घरों पर अपने-अपने इष्ट देव से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस बीमारी का खत्मा हो, साथ ही नगर में कई घरों में कोराना से पीड़ित जो जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो इस हेतु महामृत्युंजय ,नवकार महामंत्र जाप व हनुमान चालीसा आदि का पाठ भी किया गया ।
Tags
jhabua