बुरहानपुर जिला तत्काल प्रभाव से लॉक डाऊन | Burhanpur jila tatkal prabhav se lock down

बुरहानपुर जिला तत्काल प्रभाव से लॉक डाऊन

किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नही

साथ ही समस्त धार्मीक स्थल भी बंद रहेंगे

बुरहानपुर जिला तत्काल प्रभाव से लॉक डाऊन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर की सीमा से लगे महाराष्ट्र में कोरोना के अधिक प्रकरण पॉजिटिव मिले हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के मद्देनजर बुरहानपुर में कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से लॉक डाऊन घोषित किया गया है। लाॅक डाउन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता। इस दौरान कई पाबंदियां रहेंगी। इस दौरान आवश्‍यक सेवाओं को छाेड़कर समस्त  शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय, स्‍कूल, कॉलेज, फैक्‍टरियां और अन्‍य व्‍यापारिेक प्रतिष्‍ठान बंद रहेंगे। सभी सार्वजनिक यातायात और परिवहन सेवाएं भी इस अवधि में बंद रहेंगी।

बुरहानपुर जिले के सभी मार्केट को 25 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे बैंक शाखाये, बैंक एटीम, समस्त बीमा कंपनी, समस्त प्रकार की फैक्ट्रीया, समस्त धार्मीक स्थल संस्थान जैसे: मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, आश्रम बंद किये जाते है। जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल द्वारा यह आदेश जारी किए गए।

बुरहानपुर  जिले की सीमाओं में सभी व्यवसायिक परिवहन, बस सेवा, ऑटो रिक्शा, आयशर, पिकअप वाहन तथा अन्य कोई भी वाहन संचालित नहीं कर पाएगा। दवाखाना, मेडिकल दुकान को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान  पेट्रोल पंप, होटल, ढाबे, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट सभी प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post