नगर परिषद द्वारा गंदगी तथा वायरस ना फैले इस हेतु सीनेटरइस केमिकल तथा डीटीटी का छिड़काव किया
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - दुनिया भर में कोरोना वायरस के भारत में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसके चलते झाबुआ जिले का पूरा जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है इस हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है तथा कोशिश यह हो रही है की बाहर से आने वाले लोगों को गांव तथा नगरों में आने नहीं दिया जा रहा है,पूरी सतर्कता से पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है तथा लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपने घरों में चले जाएं, पेटलावद नगर परिषद द्वारा गंदगी तथा वायरस ना फैले इस हेतु सीनेटरइस केमिकल तथा डीटीटी का छिड़काव किया जा रहा है, तथा नगर की नालियों तथा गंदगी की साफ सफाई की जा रही है, नगर परिषद सीएमओ ने बताया है कि यह कार्य नगर परिषद के साथ-साथ नगर के हर प्रत्येक नागरिक का भी फर्ज बनता है कि वह बाहर से आने वाले लोगों को अपने पास नहीं आने दे तथा उन्हें समझाइश देकर उनके घरों में ही रहने का कहें पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय जी रावत ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी चौकियों सभी गांव में पेट्रोलिंग की जा रही है तथा बाहर से आने वाले लोगों को के साथ-साथ चेतावनी भी दी जा रही है हमारा पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है कोरोना वायरस महामारी क्षेत्र में नहीं फेल सके इस हेतु पेटलावद विधानसभा के सभी नागरिकों को का भी सहयोग हमें मिलना चाहिए ।
Tags
jhabua