बी जे पी सरकार बनते ही मनमानी पर उतरे भाजपाई | BJP sarkar bante hi manmani pr utre bhajpai

बी जे पी सरकार बनते ही मनमानी पर उतरे भाजपाई 

भाजपा नेता पूर्व ज स रामपाल मोड़क पत्नी सरपंच फिर भी ग्राम में संचालित हुआ बाजार

बी जे पी सरकार बनते ही मनमानी पर उतरे भाजपाई

आमला (रोहित दुबे) - पूरे देश मे इस समय शासन प्रशासन द्वारा कोरेना संक्रमण से आमजनों को बचाने तरह तरह की कवायद की जा रही है ।वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी कोरेना से लोगो को बचाने के लिए अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है ।वही प्रदेश में बी जे पी की सरकार बनते ही भाजपाई नियम कानून को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नही रख रहे ।इसके कई प्रमाण शहर में सामने आए है जनपद के सी ई ओ के साथ 3 दिन पूर्व चर्चा करते विधायक के अलावा कई भाजपा नेता तस्वीरों में देखे गए ।इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल मोड़क जिनकी पत्नी हेमरतीं मोड़क लालवाड़ी की सरपंच है ।लेकिन बीते शनिवार साई मन्दिर के सामने सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बेरोकटोक बाजार संचलित हुआ है जहाँ आसपास के ग्राम जैसे परसोडा ,नंदिखेड़ा, रम्भाखेड़ी, रमली,कनोजिया,आमाग़ोंदी ,रम्भखेड़ी ढाणा सहित अन्य ग्रामोंके सैकड़ो लोग बाजार में पहुचे ।गौरतलब होगा की भाजपा पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं द्वारा ही लाग डाउन का मख़ौल बनाया जा रहा है जो चर्चाओं के बाजार आम कर रहा है ।गोरतलब होगा कि लालवाड़ी के सरपंच सहित रोजगार सहायक दौलत ड़ेंगे  निवासी है ,रही बात सचिव की वह अन्य ग्राम से 11 बजे के बाद ही पहुचते है ऐसे हालात में अगर बाजार सुबह से लगाया जा रहा तो वे यह सूचना तहसीलदार ,पुलिस प्रशासन को दे सकते थे लेकिन उन्होंने नियम कायदों को ताक पर रख दीया ।इस मामले में लोगो को एक जगह काफी संख्या में इकठ्ठा करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिये।दिनांक 30 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी सी एल चनाप व अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में पहुचकर सरपंच सचिव से बाजार लगने के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया बाजार में सिर्फ 4 दुकानदार सब्जी बेच रहे जिन्हें जी आर एस ने समझाइस देकर उठाया ।और दुकान नही लगाने की बात की ।इससे प्रतीत होता है कि शनिवार के दिन लालवाड़ी में बाजार लगा था जिसमे 4 नही अधिक विक्रेता व्यापारी थे लेकिन अपना दामन बचाने के लिए पंचायत सिर्फ 4 व्यापारी की बात कह रही है।

इनका कहना है

मामले को दिखवाते है।
सी ई ओ संस्कार बाबरिया
जनपद कार्यालय आमला

इनका कहना है 

यह तो गलत अगर बाजार संचालित हुआ है तो कार्यवाही की जाएगी।
सी एल चनाप
एस डी एम मुलताई

Post a Comment

Previous Post Next Post