किराना व्यापारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की उचित रोकथाम के लिए बैठक आयोजित
मनावर (पवन प्रजापत) - ग्राम पंचायत सिंघाना में आज दिनांक 30 मार्च 2020 को नायब तहसीलदार श्री हितेंद्र भावसार जी, चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव जी , सिंघाना पटवारी साहब श्री अरविंद जी यादव ,उप सरपंच संदीप जी अग्रवाल ने समस्त किराना व्यापारियों को कोरोना के संक्रमण की उचित रोकथाम के लिए बेठक रखी गयी। नायब तहसीलदार द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक 31 मार्च 2020 से समस्त किराना दुकानदारो को किराना दुकाने बंद रखना है किराना की खाद्यान्न सामग्री को घर पहुच सेवा देना है । ग्रामीण अब किराना तथा दूध के लिए कृपया दुकान पर नही जाएंगे, यह आपको किराना व्यापारियों के नंबर उपलब्ध करवा रहे है यदि आपको किराना सामान लेना है तो आप इन नंबरो पर whatsapp अथवा कॉल कर के अपनी सामग्री नोट करवा दे। किराना आपको घर पर उपलब्ध करवाया जाएगा घर पर ही पैसो का भुगतान करना है।
Tags
dhar-nimad