एटीएम के बाहर रखा हैंडवाश एंव पानी की कैन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये हर जगह हर संभव प्रयास किये जा रहे है कि इस वायरस के संक्रमण से दुर रहा जाये। जिसमें अब लोगो के द्वारा सेनेटाईजर एवं हंेडवाॅश का उपयोग करने लगे है। वही नगर में एसबीआई एटीएम के बाहर डेटाॅल हैंडवाॅश के साथ ही एक पानी की कैन भी रखी गई है। जिसमेे एटीएम पर पैसे निकालने वाले हर एक व्यक्ति को सबसे पहले डेटाॅल हैडवाॅश से हाथ धोने के बाद ही एटीएम मे प्रवेश कर उसे पैसे निकालने दिया जा रहा है। सावधानी को ध्यान में रखते हुये एटीएम के बाहर इस प्रकार की सुविधा को किया गया है। वही हर एक व्यक्ति स्वेच्छा से अपने हाथ धोकर ही एटीएम में प्रवेश कर पैसा निकालने के लिये अंदर जा रहा है ओर बाहर आकर पुनः हाथ धो रहा है।
Tags
jhabua