बिना वेतन होली कैसे, शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन | Bina vetan holi kese shikshako ne sopa gyapan

बिना वेतन होली कैसे, शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन

बिना वेतन होली कैसे ,शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन

आमला (रोहित दुबे) - कई बार बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी ब्लाक के मोरखा संकुल में विगत माह जनवरी 2020 से प्राथमिक शिक्षकों को वेतन नही मिल पाने के कारण हमारे शिक्षक साथियों में मायूसी है।प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण आज दिनांक 7/3/20 को शाम 5 बजे जिला शिक्षा अधिकारी महोदय  जिला बैतूल को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया ।साथ ही अन्य मांग को लेकर भी चर्चा की गई । मोरखा संकुल के सभी साथी  उपस्थित होकर अपनी मांगेा का ज्ञापन दिया गया। माननीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय  ने ज्ञापन को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित स्थाई व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। एवं भविष्य में वेतन की देरी नहीं होगी भरोसा दिलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post