भावसार समाज ने मनाई रँगपंचमी
अंजड (शकील मंसूरी) - भावसार समाज ने रँगपंचमी का त्योहार हर्ष उल्हास नाच गाने के साथ मनाया समाज की धर्मशाला में नवयूवक महिला पुरुष बच्चो ने एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाये देकर गले मिले सामूहिक रूप से रँगपंचमी में सामाजिक एकता की झलक दिखी पोहे जलेबी का स्वल्पाहार भी रखा गया था समाज कार्यकारिणी से राजेन्द्र भावसार- महेंद्र भावसार, विनोद भावसार, मुनिया भावसार, ओमप्रकाश भावसार सुनील भावसार एव समाज बन्धु की उपस्थिति से आयोजन सार्थक रहा महेंद्र भावसार ने बताया कि समाज की कुलदेवी प्रकट उत्सव 22 मार्च को देश भर में समाजजनों द्वारा मनाया जावेगा
Tags
badwani