महाजन ने मेहनत से की सफलता हासिल | Mahajan ne mehnat se ki safalta hasil

महाजन ने मेहनत से की सफलता हासिल

महाजन ने मेहनत से की सफलता हासिल

धामनोद (मुकेश सोडानी) - छोटे से किराना व्यवसाई राजेश महाजन के पुत्र सुयश महाजन ने गेट परीक्षा2020 में ऑल इंडिया ओवर 1099 रैंक प्राप्त की। इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। खास बात यह है कि सुयश ने यह प्रतिस्पर्धा निजी कालेज में अध्ययन करते हुए बिना किसी  बड़े कोचिंग पढ़कर, स्वम की मेहनत व लगन प्राप्त की है। उनके इस परिणाम के बाद उन्हें एक बेहतर शासकीय आईआईटी कालेज में जगह मिल पाएगी। सुयश को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना परिवार व समाज जनों ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post