भाजपा मंडल अध्यक्ष यसवंत यादव ने की बर्बाद फसल के सर्वे मुआवजे की मांग
ओलावृष्टि से हुआ किसानों को भारी नुकसान
आमला (रोहित दुबे) - स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव भाजपा नेता महेश मर्सकोले , भररू यादव धन्नू यादव , के द्वारा छेत्र का दौरा कर किसानों के खेतों में पहुच कर दिनाँक 17 तथा 18 मार्च को हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की रवि की फसलों को जो नुकसान हुआ उसका जायजा लिया और किसानों के साथ तहसील कार्यलय पहुच कर माननीय तहसीलदार महोदय के माध्यम से माननीय कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदाय करने के लिए निवेदन किया।मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ने बताया कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तबसे किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।फसल बुआई के बाद किसानों को यूरिया खाद के लिए तरसना पड़ा ।खाद के लिए किसानों के लहू बह गए ।जबकि बी जे पी शासन में किसानों को समय पर खाद व बीज की व्यवस्था मिलती थी ।कांग्रेस किसानों के कर्ज चुनाव जीतने पर 10 दिन माफी के वादे किए थे ।और भी कई वादे किए जो खोखले साबित हुए और आज किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है ।बिजली के नाम पर किसानों को भारी नुकसान उठाने पड़े ।टेम्परि कनेक्शन नही दिए गए परमेंट कनेक्शन लेने का नया नियम कांग्रेस शासन में बना और परमेंट कनेक्शन में भी 3 एच पी का कनेक्शन न करके 5 एच पी के दिये गए जबकि किसान 3 एच पी उपयोग करने के बाद 5 एच पी की राशि देने को मजबूर है ।
ज्ञापन सौपते समय सैकड़ो की संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad