भगोरिया हॉट में आदिवासी समाज के लोगों ने झूलों का आनंद लिया
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - भगोरिया हॉट में आदिवासी समाज के लोगों ने झूलों का आनंद लिया वह रंग बिरंगे कपड़े पहन कर खूब आनंद लिया है महिला व बच्चों ने झूलों का आनंद लिया ढोल मांदल किताब पर नाचे इस बारे में पुलिस शासन का भी बहुत साथ मिला आदिवासी हॉट बाजार भगोरिया हाट बाजार बड़वानी के साप्ताहिक बाजार के दिन इस बाजार को रखा गया आदिवासी समाज में बहुत उत्साह का माहौल था आसपास के क्षेत्रों से भी बड़वानी में आए भगोरिया में
Tags
badwani
