चेक बाउंस के मामले में प्रशान्त मधुकर गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल
धामनोद (मुकेश सोडानी) - विगत कई माह से फरार धामनोद के पूर्व भाजपा पार्षद के पुत्र प्रशान्त मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया बाद में उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुकर चेक बाउंस की धारा 138 का वारंटी था तथा कई माह से वह फरार था पुलिस पिछले कई महीनों से उसे ढूंढ रही थी लेकिन वह मिल नहीं रहा था इसी तारतम्य में थाना प्रभारी दिलीप चौधरी को सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है बाद पुलिस ने पहले सादी वर्दी में आकर पर जांच की तो वह घर के सामने दिखाई दिया तत्काल धामनोद थाने से आरक्षक श्रीराम पंवार मानसिंह मोरे मंजुला सोलंकी की टीम गठित की गई बाद पुलिस ने उसे घर से दबोच लिया जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया पर्याप्त जमानत राशि नहीं भरने के कारण उसे जेल भेज दिया गया फरियादी पक्ष नगर के व्यापारी जगदीश सोडानी थे उनके द्वारा ही मामला न्यायालय में दर्ज करवाया गया
Tags
dhar-nimad
