पेटलावद पुलिस प्रशासन को भी पत्रकारिता के स्तंभ को ठेस पहुंचाने जैसा कार्य नहीं करना चाहिए | Petlawad police prashasan ko bhi patrakarita ke stambh ko thes pahuchane

पेटलावद पुलिस प्रशासन को भी पत्रकारिता के स्तंभ को ठेस पहुंचाने  जैसा कार्य  नहीं करना चाहिए

पेटलावद पुलिस प्रशासन को भी पत्रकारिता के स्तंभ को ठेस पहुंचाने  जैसा कार्य  नहीं करना चाहिए

पेटलावद - भारत देश का चौथा स्तंभ  कहां जाने वाला  पत्रकारिता जो कि आम जनता को उनकी सुरक्षा, देश की सुरक्षा, की संपूर्ण जानकारी देने का आधार बनता है,  पेटलावद पुलिस प्रशासन  को भी पत्रकारिता के स्तंभ को ठेस पहुंचाने  जैसा कार्य  नहीं करना चाहिए, पुलिस प्रशासन को भी पत्रकारिता का महत्व  समझना चाहिए, भारत  के प्रधानमंत्री जी द्वारा भी किराना, पेट्रोल पंप, मेडिकल के साथ-साथ पत्रकारिता को भी छूट दी है, क्योंकि इस कोरोनावायरस की महामारी हेतु अपनी जान पर खेलकर पत्रकार अपनी रिपोर्ट तथा सूचनाएं जनता तक पहुंचाता है तथा प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जाते हैं उनकी जानकारी जनता तक  पहुंचाता है पेटलावद पुलिस प्रशासन तथा अन्य अधिकारियों द्वारा चौथे स्तंभ पत्रकारिता के साथ कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे पत्रकार लोगों को ठेस पहुंचे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post