लापता हुई 5 वर्षीय बालिका की माही नहर में डूबने से हुई मौत | Lapata hui 5 varshiy balika ki mahi nahar main dubne se hui mout

लापता हुई 5 वर्षीय बालिका की माही नहर में डूबने से हुई मौत

लापता हुई 5 वर्षीय बालिका की माही नहर में डूबने से हुई मौत

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - नगर से 10 किलोमीटर दूर रविवार को ग्राम बरवेट से लापता हुई 5 वर्षीय बालिका की माही नहर में डूबने से हुई मौत। जानकारी अनुसार दीपिका पिता प्रेम बालु भाभर 5 वर्ष निवासी ग्राम बरवेट अपने माता-पिता के साथ खेत पर गई थी,जंहा से वह लापता हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने पेटलावद पुलिस थाना मे बालिका के गुमशुदा होने की  सूचना भी दी थी, साथ ही  परिवार वालों  द्वारा भी बालिका की खोजबीन की जा रही थी, शंका के आधार पर खोजबीन करने पर बालिका का शव आज ग्राम बावड़ी में माही नहर में पाया गया है। मिली जानकारी अनुसार बालिका की माही नहर में डूबने से मौत गई है। बालिका की मौत से परिवार में मातम छा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post