असाड़ा राजपूत समाज द्वारा ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की | Asada rajput samaj dvara jaruratmando ko khady samagri pradan ki

असाड़ा राजपूत समाज द्वारा ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की

असाड़ा राजपूत समाज द्वारा ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा कोरोना के प्रकोप से बचाव हेतु लाॅक-डाउन के कारण  विशेषकर  निर्धन वर्ग दैनिक श्रमिक,  घुमक्कड़, बेसहारा गरीबों की भरण पोषण की मुख्य परेशानी के मद्देनजर उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस वैश्विक संक्रामक बीमारी कोरोना के प्रकोप से पूरा विश्व त्रस्त हैं। परन्तु सबसे ज्यादा झुग्गी झोपड़ियों के रहवासियों, ठेला व्यवसायी, निर्धन वर्ग दैनिक श्रमिक, यायावर जीवन जी रहे लोग जो लॉक-डाउन होने से रोजी रोटी का संकट होने से भरण-पोषण हेतु प्रभावित हो रहा हैं। इस विषम परिस्थितियों में  समाज द्वारा अभियान चलाया जाकर उन जरूरतमंद, असहाय लोगों को मानवता व सामाजिकता की भावना प्रकट कर अन्नदान कर सहयोग किया। उन्हें सेनेटाईजर से हाथ धुलवाकर कोराना से हो सकने वाली त्रासदी अवगत कराकर सोशल डिस्टेंन्स व मास्क के उपयोग की समझाईश दी एवं करोना से बचाव हेतु घर में रहे, सुरक्षित रहने की हिदायत दी । समाज के अनुसांगिक संगठनों प्रेरणा क्लब, सृजन संस्था,  जिला अखिल भारतीय राजपूत क्षत्रिय सभा,रॉयल राजपूत संगठन एवं जय राजपूताना संघ जिला  आलीराजपुर सदस्यों द्वारा नगर के रहवासी, जरूरतमन्द परिवार को खाद्य सामग्री दाल ,चावल , गेहूँ का आटा  व नमक आदि सामग्री के करीब 300 पैकेट रेल्वे ब्रिज दशहरा मैदान, वेअरहाउस बोरखड , सेमलपाटी, मेला मैदान, डाॅन  बाॅस्को रोड ,राजवाडा महल के पास, बहारपुरा ,काजु विकास रोड, एस.पी.आफिस के पास आदि क्षेत्रों में वितरित किये गये । इसमें  सभी राजपूत समाजजनों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। देश की वर्तमान में कोरोना वाइरस संक्रमित बीमारी के चलते जो लॉक-डाउन की स्थिति  हुई है। हम कोशिश करेंगे कि आगामी दिनों  में भी प्रशासन के मार्गदर्शन में अन्नदान योजना की सेवा सतत् जारी रहेगी। इस अभियान में समाज के सदस्यों का तन मन धन से सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा हैं  वही साथ में इस प्रकल्प में भारतीय मूल के विदेश में निवासरत समाजबंधुओं से भी आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।

असाड़ा राजपूत समाज द्वारा ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News