समाजसेवी राजेंद्र कुमार दासोत का निधन | Samaj sevi rajendra kumar dasot ka nidhan

समाजसेवी राजेंद्र कुमार दासोत का निधन

समाजसेवी राजेंद्र कुमार दासोत का निधन

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - दैनिक भास्कर के मुख्य अभिकर्ता (पत्रकार) संजय दासोत के पिता समाजसेवी राजेंद्र कुमार दासोत(82) वर्ष की आयु में बुधवार सुबह 10:30 बजे निधन हो गया वे कुछ समय से अस्वस्थ थे और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली दोपहर 2:00 बजे चौपाटी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ पुत्र संजय दासोत व परिजनों ने मुखाग्नि दी  उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया था और अंतिम समय तक समाज हित और बेजुबान जानवरो की सेवा करते रहे उन्होंने रात्रि भोज को बी त्याग कर दिया था  वे आरएसएस  के भी सक्रिय सदस्य रहे उनके निधन पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post