असाड़ा राजपूत समाज द्वारा फाग उत्सव मनाया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा संचालित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में फाग उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश भाटी व शिव भजन मंडल अध्यक्ष उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिला मंडल द्वारा भगवान श्री कृष्ण व मंदिर में विराजित देवताओं की प्रतिमा का पूजन कर सभी महिला-पुरूषों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों और गुलाल से होली खेल कर फ़ाग उत्सव मनाया। समाज के शिव भजन मंडल व महिला भजन मंडल के सदस्यों ने होली पर आधारित गीत व श्रीकृष्ण की भक्ति के गरबों की सुमधुर प्रस्तुती पर सभी भक्तगण झूम कर थिरकने लगे। उमंग, उत्साह से फूलों की खुशबू, गुलाल के रंगों के साथ उत्सव मनाया गया। मंदिर समिति के संरक्षक रमण सोलंकी व सचिव दीपक एन गेहलोत, शक्ति भजन मंडल अध्यक्ष जसुमति बेन चंदेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं का आभार माना। असाड़ा राजपूत समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी असाड़पुरा स्थित (संस्कार कॉलोनी) में होलिका दहन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसके सभापति दशरथसिंह चंदेल थे। अनुसांगिक संगठन के पदाधिकारियों ने भी बैठक में सहभागिता की। समाज अध्यक्ष राजेश सिंह राठौर ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उक्त आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से समाज के पटेल रिंकेशसिंह बिजेन्द्रसिंह तंवर द्वारा दिनांक 09 मार्च को होलिका दहन सायंकाल 07:15 बजे किये जाने का निर्णय लिया गया था और समाजजन धुलेंडी के दिन प्रातः 9.15 बजे स्थानीय श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर एकत्रित होकर प्रमुख मार्गो से गुज़रते हुए समाज के शोक संतृप्त परिवार के यहाँ शोक निवारणार्थ प्रस्थान करेंगे तत्पश्चात महाराणा प्रताप भवन पर कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न होगा।
Tags
jhabua
