होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाई
शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिला के समनापुर मुख्यालय में होली पर्व पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। होली पर्व के पूर्व समनापुर में शनिवार शाम पुलिस थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने इसकी जानकारी उपस्थित नागरिकों को दी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष मनका सिंह वनवासी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एस व्ही पाठक,अशोक कुमार संत,मदनमोहन राय,संत कुमार राय,दिनेश ठाकुर एवं दिलीप कुमार बर्मन मौजूद थे।
थाना प्रभारी यादव ने कहा कि होली पर्व शांति और सद्भाव एवं पूरे उल्लास के साथ मनाएं लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि किसी अन्य को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस दौरान नागरिकों ने स्टापर चौराहों पर लगाने की मांग की है वहीं होली पर्व पर नगर के संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व्यवस्था बनाने की कहा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी वहीं नगर में अशांति फैलाने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को होली के दिन बाईक या अन्य वाहनों से बाहर ना निकलने दे क्योंकि होली पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है। होली पर किशोर एवं युवा वर्ग तीन से चार सीट बाईक पर बैठकर फर्राटे से घूमते हैं एैसे युवाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। होली पर डीजे साऊंड पर भी प्रतिबंध रहेगा।
Tags
dhar-nimad
