कलेक्टर ने दिये क्वारेन्टाईन सेन्टर तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश | Collector ne diye quarantine center tatkal prarambh krne

कलेक्टर ने दिये क्वारेन्टाईन सेन्टर तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश

कलेक्टर ने दिये क्वारेन्टाईन सेन्टर तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश

उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोनो वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु जिला प्रशासन बेहद गंभीर है एवं प्राथमिकता से इस पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार 7 मार्च को एडवायजरी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर  द्वारा निर्देश दिये गये कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिये स्वास्थ्य विभाग की सारी व्यवस्था चाक-चौबंद होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये।

कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हामूखेड़ी देवास रोड़ पर विभागीय भवन में 20 बिस्तरीय क्वारेन्टाईन सेन्टर स्थापित करते हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। 

कलेक्टर ने दिये क्वारेन्टाईन सेन्टर तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश

निर्देश के परिपालन में यहां पर फायर बिग्रेड बुलवाकर सफाई करवाई गई, पूरे भवन का रंग-रोगन किया जा रहा है। यहां पर दो वार्ड स्थापित किये गये है। प्रत्येक वार्ड में 10-10 पलंग लगाये गये है। इस प्रकार से पुरूष एवं महिलाओं के लिये पृथक-पृथक बेड की व्यवस्था की गई है। समस्त प्रकार की आवश्यक औषधियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। क्वारेन्टाईन सेन्टर पर चौबीस घंटे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। क्वारेन्टाईन सेन्टर के लिये आवश्यक फ्लेक्स, दिशा-निर्देश एवं एडवायजरी कमेटी के नाम, मोबाईल नम्बर आदि भी निर्धारित स्थानों पर चस्पा किये जा रहे है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रत्येक गतिविधि की निरन्तर मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन किया जा रहा है। जिले में समस्त प्रायवेट नर्सिंग होम, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, पुलिस विभाग एवं होमगार्ड विभाग को कोरोना वायरस के बारे मे जानकारी एवं बचाव संबंधी प्रशिक्षण दे दिया गया है एवं प्रत्येक नर्सिग होम को अपने यहां कोरोना वायरस के उपचार हेतु दो बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड स्थापित करने एवं सर्दी-जुकाम की जांच हेतु अलग कक्ष स्थापित करना एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये हैं।
केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को निर्देश प्रदान किये गये हैं कि वे मास्क एवं हेण्डवाश की कमी न आने दें एवं उनकी कीमत को नियंत्रित रखें। प्रत्येक मेडिकल स्टोर एवं नर्सिग होम अपने यहां कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार फ्लेक्स स्थापित करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की आकस्मिक आवश्यकता होने पर कोई भी व्यक्ति डॉ.जाहिद अली, जिला ऐपिडिमियोलॉजिस्ट से मो.नं. 7869937020 व 9340688008, नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया से मो.नं. 9826362657 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post