डीपीएस स्कूल धामनोद की अनूठी पहल | DPS school dhamnod ki anuthi pahal

डीपीएस स्कूल धामनोद की अनूठी पहल

कोरोना के कारण बच्चें नही आ पा रहे तो स्कूल पहुचाया बच्चो के घर 

डीपीएस स्कूल धामनोद की अनूठी पहल

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कोरोना वायरस के चलते स्कूल की छुट्टी होने से दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल ने अनूठी पहल करते हुए बच्चों को घर रहते हुए ही पढ़ाने की अनूठी पहल शुरू की है । संचालक विजय पारीक ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर प्रशाशन ने स्कूल में छुट्टी घोषित की है लेकिन बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान के कारण शिक्षक एवं पालक  चिंतित हो गए । इस चिंता को दूर करने के लिए स्कूल ने इंटरनेट का सहारा लेकर ऑनलाइन कक्षा शुरू की । इसके लिए स्कूल में तीव्र गति का इंटरनेट कनेक्शन लिया गया व एक क्लासरूम को स्टूडियो का रूप दिया गया । इस कक्ष से शिक्षक उसी तरह से पढ़ा रहे है जैसे वह सामान्यतया क्लासरूम में पढाते है । बच्चे अपने घर पर बैठकर ही अपने मोबाइल या स्मार्ट टीव्ही पर अपने शिक्षक को ऑनलाइन देख व सुन सकते है । साथ ही बीच मे यदि उन्हें कोई प्रश्न पूछना हो तो वह भी पूछ सकते है । अभी इस तरह से प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षा लगाई जा रही है । छात्रों को बोला गया है कि होमवर्क करने के पश्चात उसे भी अपने शिक्षक को ऑनलाइन भेजना है । छात्रों एवं पालको द्वारा स्कूल की इस पहल की प्रशंसा की जा रही है । प्राचार्य स्वपन सिन्हा ने बताया कि आधुनिकता के इस युग मे कुछ भी असंभव नही है । कोशिश की जाए तो कोई भी कार्य किया जा सकता है । कोरोना के कारण कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे कह नही सकते । बच्चो को ज्यादा दिन तक पढ़ाई से दूर नही रख सकते इसकिये विद्यालय ने यह पहल की है । जिसके अच्छे परिणाम आ रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post