तीन आरोपी सहित 4 दुपहिया वाहन कीमत 2 लाख रूपये के जप्त | 3 aropi sahit 4 dupahiya vahan kimat 2 lakh rupye

तीन आरोपी सहित 4 दुपहिया वाहन कीमत 2 लाख रूपये के जप्त

तीन आरोपी सहित 4 दुपहिया वाहन कीमत 2 लाख रूपये के जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियां को वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में पूर्व में पकड़े गये  चोरो से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जाँच तथा चोरी में लिप्त आरोपियांं को चिन्हित करते हुये  चोरी की सम्पत्ति की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. रायसिंह नरवरिया, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं थानां में पद्स्थ अधिकारियां एवं कर्मचारियां तथा क्राईम ब्रांच की टीम को वाहन चोरियो में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है।
                    
थाना कोतवाली अन्तर्गत आज दिनांक 16/03/2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की पवन सोनकर, रवि कुशवाहा एवं भरत ठाकुर जो आपस मे दोस्त हैं, बल्देववाग शराव दुकान के पास मोटर सायकिल एवं एक्टीवा लिये हुये खडे हैं,  बहुत की कम कीमत में बेचने की बात कर रहे है, सम्भवतः वाहन चुराये हुये है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के लड़कों को पकडा गया, कब्जे मे ली हुई मोटर सायकिल एवं एक्टीवा के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो पास मे कोई कागजात होना नहीं बताये, तीनों को अभिरक्षा मे लेकर मय वाहन के थाना कोतवाली लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पवन सोनकर ने एक मोटर सायकिल उखरी से दो साल पहले एवं एक्टीवा विजयनगर क्षेत्र से चोरी करना बताया  एवं  भरत ठाकुर ने नरघैया देवी स्वीट्स से स्कूटी एक्टीवा चोरी करना बताया तथा रवि कुशवाहा ने दो वर्ष पूर्व एक मोटर सायकिल पल्सर कटनी थाना कुठला क्षेत्र से चोरी करना बताया । तीनो आरोपियों से 2 एक्टीवा एवं 2 मोटर सायकिल कीमती  2 लाख रूपये के जप्त करते हुये  आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जाफौ/379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन सहित आरोपियें को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री आर.के. मालवीय, सउनि नरेश झारिया, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक हरिओम, सौरभ, एवं क्राइम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post