![]() |
अश्लील मैसेज भेजने वाले रोजगार सहायक को युवती ने नगर पालिका में चप्पलों से पीटा pita Aajtak24 News |
भरतपुर - राजस्थान के भरतपुर की एक नगर पालिका में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला कर्मचारी ने अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले रोजगार सहायक दिनेश चंद को दफ्तर के बाहर चप्पलों से पीट दिया। युवती के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रोजगार सहायक को हिरासत में ले लिया है। यह घटना भरतपुर की रूपवास नगर पालिका की है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका में संविदा पर मेट के रूप में काम कर रही एक युवती को बीती रात करीब 10 बजे रोजगार सहायक दिनेश चंद ने उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और भद्दे वीडियो भेजे। युवती नरेगा मजदूरों की व्यवस्था संभालती है। रात में मैसेज मिलने के बाद युवती ने इसकी जानकारी अपने भाई और परिजनों को दी। सुबह होते ही युवती अपने भाई और अन्य घरवालों के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने दिनेश चंद को पकड़ा। शुरुआत में दिनेश चंद ने भेजे गए मैसेज और वीडियो से इनकार किया, लेकिन जब मौजूद कर्मचारियों और नगर पालिका के EO (कार्यकारी अधिकारी) योगेश पिप्पल को मैसेज दिखाए गए, तो वह गिड़गिड़ाने लगा और अपनी गलती मान ली।
इसके बाद, आक्रोशित युवती ने दिनेश चंद का कॉलर पकड़ा और पूछा कि "तूने झूठ क्यों बोला?" आरोपी ने जवाब दिया कि "मैं मान रहा हूं, मैंने गलती की है। आपको जो सजा देनी हो दे दो।" इसके बाद युवती ने अपनी चप्पल निकाली और दिनेश चंद के मुंह पर लगातार मारना शुरू कर दिया। इस दौरान रोजगार सहायक गिड़गिड़ाता और माफी मांगता रहा। नगर पालिका में घंटों तक हंगामा चलता रहा, जहां स्टाफ और अन्य लोग भी जमा हो गए। हंगामा की सूचना पर रूपवास SHO पन्ना लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और रोजगार सहायक दिनेश चंद को अपने साथ थाने ले गई।
फिलहाल, इस मामले में युवती या उसके परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, नगर पालिका के EO योगेश पिप्पल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि रोजगार सहायक ने किसी लड़की को गलत मैसेज किए हैं। इसके बाद तुरंत प्रभाव से संविदा पर काम कर रहे दिनेश चंद को भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीव कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रोजगार सहायक को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।