अज्ञात कारणो से खलिहान रखी गेहूँ फसल मे लगी आग
छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - जिला के मोहखेड - तहसील अंतर्गत ग्राम सरोरा में अज्ञात कारणो से खेत के खलिहान रखी गेहू की फसल जल गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्राम सरोरा के रहने वाले किसान दौलत टेकनकर के खेत के खलिहान मे काटकर रखी गेहूँ कि फसल उठते धुएं को देख लोग दौड़े.किंतु तब तक 70 प्रतिशत जलकर खाक हो गई. किसी तरह आसपास के मोटरपंप से 30 प्रतिशत ही फसल बच पाई.बताया जा रहा है कि आसपास न बिजली तार भी नही है.ऐसे मे द्वेश भावना रूप से आग लगाने कि संभावना जताई जा रही है।
Tags
chhindwada