नरसिंहपुर कलेक्टर एवं छिंदवाड़ा कलेक्टर की सहमति से 207 मजदूरो को अपने घर पहुंचाया गया
हर्रई/धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा छिंदवाड़ा जिले के हर्रई तहसील क्षेत्र के ग्रामीण जो की नरसिंहपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मजदूरी करने गए हुए थे, कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण प्रदेश बंद के दौरान यह सभी व्यक्ति उन स्थानों से अपने अपने घर वपिस नहीं आ पाए। नरसिंहपुर कलेक्टर के दिशा निर्देश द्वारा करेली तहसीदार ने उन सभी को चिन्हित कर बसों के माध्यम से आज 206 व्यक्तियों को हर्रई पहुंचाया गया, जिसमें छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार हर्रई के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह छिंदवाड़ा जिले की बॉर्डर कुंडाली चेक पोस्ट पर जाकर अधिकारियों की उपस्थिति में इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण कराने के पश्चात इन सभी को अपने-अपने घर पहुंचाएं। इसी क्रम में आज कुंडाली चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग का अमला द्वारा इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन सभी को अपने अपने गांव पहुंचाया गया। हर्रई स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ पीयूष शर्मा द्वारा बताए गया की नरसिंहपुर जिले से आए सभी 207 व्यक्तियों की जांच कर ली गई है जिसमें महिलाएं पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित थे जांच उपरांत केवल 1 व्यक्ति खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाया गया शेष 206 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण में ठीक पाया गया कुंडाली चेक पोस्ट पर हर्रई विभाग का समस्त अमला सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तैनात रहा जिसमें हर्रई तहसीलदार शंकर मरावी थाना प्रभारी केके त्रिवेदी जनपद सीईओ जे एस ठेपे बीएमओ पियूस शर्मा उपस्थित थे।
Tags
chhindwada