7 मई को जैन तीर्थ देवझिरी में होगा प्रथम तीर्थंकर आदीनाथ भंगवान का अंजनशलाका कार्यक्रम निरस्त किया गया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पूज्य आचार्य सुयशचन्द्रसूरिजी के मार्गदर्शन में देवझिरी जैन तीर्थ के ट्रस्ट की बैठक में सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया था कि आगामी 7 मई गुरूवार लब्धि पूर्णिमा के पावन अवसर पर देवझिरी जेैन तीर्थ पर प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान की अंजन शलाका अर्थात प्राण प्रतिष्ठाका भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय किया गया था । पूरे देश मे कोराना वायरस के चलते प्रधानमंत्री के आव्हान पर 21 दिनों तक लाॅक आउट एवं कोराना संक्रमण को देखते हुए ट्रस्टीगण निर्मल मेहता, नयनेशभाई शाह दाहोद, सचिन कटारिया इन्दौर, बाबुलाल कोठारी झाबुआ, ललीत सखलेचा रानापुर, नीतिन कोठारी झाबुआ , मनोहर भंडारी, प्रकार कटारिया, रिंकू रूनवाल, अनील जैन, राकेश मेहता आदि ने 19 मार्च को आयोजित बैठक में देवझिरी तीर्थ स्थल पर होने वाले इस अंजन शलाका कार्यक्रम को आगामी समय तक स्थगित कर दिया गया ।
Tags
jhabua