विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया जायेगा
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 मार्च, 2020 को ‘‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस‘‘ मनाया जायेगा। उक्त अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा। यह कार्यक्रम 15 मार्च 2020 रविवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष, बुरहानपुर में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।
यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेगे तथा उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में सहभागिता कर अपने अधिकारो के प्रति जागरूक हो।
Tags
dhar-nimad