कट्टा चमका रहा आरोपी पकडा गया, 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त | Katta chamka rha aropi pakda gaya

कट्टा चमका रहा आरोपी पकडा गया, 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त
          
कट्टा चमका रहा आरोपी पकडा गया, 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनॉक 16-3-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुल्ला चौराहा बेलखेडा में एक व्यक्ति हाथ मे कट्टा लिये हुये आने जाने वाले लोगों को धमका रहा है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति जो हाथ में कट्टा लिये हुये था, भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं हाथ में लिये हुये कट्टे को कब्जे मे लेते हुये पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम चंद्रहास भुर्रक पिता रामप्रकाश भुर्रक उम्र 39 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला बेलखेडा बताया,  कट्टे को चैक करने पर कट्टे मे 1 कारतूस 12 बोर का लोड मिला, कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कट्टा एंव कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
                
कट्टा चमका रहे आरोपी को रंगे हाथ पकडने मे सउनि रामसुजान एलाडी, आरक्षक संदीप, सुनील की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post