आवश्यक वस्तुओं को छोड़ शेष बाजार 24 मार्च की रात्रि 12 बजे तक पूरी तरह बन्द करने के आदेश जारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर की सीमा से लगे महाराष्ट्र में कोरोना के अधिक प्रकरण पॉजिटिव मिले हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के मद्देनजर बुरहानपुर के सभी मार्केट को 24 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । जिला कलेक्टर राजेश कौल द्वारा यह आदेश जारी किए गए।
बुरहानपुर जिले की सीमाओं में सभी व्यवसायिक परिवहन बस सेवा, ऑटो रिक्शा, आयशर, पिकअप वाहन तथा अन्य कोई भी वाहन संचालित नहीं कर पाएगा। दवाखाना, मेडिकल दुकान, दूध पार्लर, किराना, सब्जी, पेट्रोल पम्प को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, होटल, ढाबे शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट सभी प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रहेंगे।
Tags
dhar-nimad