मुश्किल में फंसे लोगों के लिए सामने आयी जनसेवा कल्याण समिति
मार्केट बंद होने पर खाने और ग्रह ग्राम जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करवायी
आमला (रोहित दुबे) - रविवार सुबह जब पूरे देश मे जनता कर्फ्यू लागू था और पूरा शहर बंद रहा तब सुबह हैदराबाद से लौटे मज़दूर जिन्हें परासिया ट्रेन से तामिया, दमुआ, जुन्नारदेव जाना था लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुये ट्रेन रदद् हो गयी।
साथ ही मार्केट पूर्णतः बंद होने से आमला में सुबह से फसे थे और भूखे थे। जिसकी जानकारी समिति के सदस्यों को मिलते ही समिति के कमल डांगे द्वारा नास्ते और पानी की व्यवस्था की गयी।
तत्पश्चात समिति के कमल डांगे, नीरज जैन एवं अन्य सदस्यों द्वारा उनकी गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें उनके ग्रह ग्राम के लिये रवाना किया गया।
समिति के कमल स्वयं गए उन्हें ग्रह ग्राम लेकर उन्हें गये।
आमला पुलिस ने भी उन्हें ग्रह ग्राम ले जाने में उनकी मदद की।
समिति के राहुल धेण्डे ने बताया कि आपातकाल में समिति के हर सदस्य समाजसेवा के लिये मुस्तेद है।
Tags
dhar-nimad