चेत्र अमावस्या और गुड़ी पड़वा पर बुरहानपुर से खण्डवा तक सार्वजनिक वाहन एवं बसें प्रतिबंधित | Chetr amavasya or gudi padwa pr burhanpur se khandwa tak sarvajanik vahan evam base

चेत्र अमावस्या और गुड़ी पड़वा पर बुरहानपुर से खण्डवा तक सार्वजनिक वाहन एवं बसें प्रतिबंधित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - चैत्र अमावस्या से गुड़ी पड़वा (23 मार्च से 25 मार्च, 2020) तक बुरहानपुर जिले से ओकारेश्वर ज्योर्तिलिंग आने वाले श्रृद्धालुओं आम नागरिकों को ओंकारेश्वर खण्डवा जिले में एकत्रित न होने एवं अपने स्वयं के निवास स्थान पर ही मनाये जाने हेतु खण्डवा कलेक्टर द्वारा बुरहानपुर कलेक्टर को पत्र के माध्यम से संज्ञान में लाया गया है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि चैत्र अमावस्या से गुड़ी पड़वा ओकारेश्वर खण्डवा जिले में एकत्रित न होकर अपने स्वयं के निवास पर मनाये। 

निर्देशित किया गया है कि दिनांक 23 मार्च से 25 मार्च, 2020 तक के लिए जिला बुरहानपुर से ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान, ज्योर्तिलिंग दर्शन के लिए जाने वाले सार्वजनिक वाहन एवं बसें इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post