श्री जैन श्वेतांबर शांतिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर (भगवान) श्री आदेश्वर भगवान का आज जन्म कल्याणक और दीक्षा कल्याणक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया । 21 बार औषधियों से अभिषेक किए गए शांति धारा पाठ के साथ श्री संघ के सभी ने भाग लिया और आदेश्वर भगवान और शांतिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया । साथ ही पूरे विश्व में जो महामारी फैल रही है (covid19) उसकी भी दुष्परिणाम खत्म हो यह प्रार्थना कर अभिषेक का विधान किया गया ।आचार्य भगवंत श्री राजचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहेब एवं मुनि श्री धर्म रत्न महाराज साहेब की निश्रा में विधान किया गया । इस विधान के माध्यम से पूरे विश्व में ,पूरे भारतवर्ष में एवं सभी समाजों में सुख शांति हो और महामारी का प्रकोप खत्म हो यह गुरु महाराज द्वारा भगवान को प्रार्थना कर यह विधान समाज में कराया गया ।
Tags
dhar-nimad


