मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी स्कूलों के एग्जाम तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार केवल 8,5,10,12 की बोर्ड परीक्षा को छोड़ कर समस्त शासकीय तथा निजी स्कूल चाहे वह सीबीएसई के हो या एम पी बोर्ड के सभी स्कूलों मे 1,2,3,4,6,7,9,11 की होम एक्जाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल तथा स्कूल शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव द्वारा भी आदेश का सभी स्कूलों से कडा़ई से पालन करने आदेश प्रसारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किऐ है। वावजूद इसके स्टेम फील्ड स्कूल संगम कालोनी जबलपुर द्वारा बच्चों की परीक्षा निरस्त करने के बाद पुनः आज दिनांक-16/03/2020 को रीशेड्यूड टाईम टेबल जारी करते हुए प्राईमरी कक्षा 1,2,3,4 की परीक्षा 18/03/2020 से 20/03/2020 तक कराने संबंधी टाईम टेबल अभिभावकों को व्हाटस ऐप पर भिजवाऐ हैं जो कि अनुचित है और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल सहित माननीय कलेक्टर जबलपुर के आदेश का खुला उल्लंघन है। इस पर स्कूल प्रबंधन सहित संचालक पर कार्यवाही होना चाहिए।
Tags
jabalpur