युवक का आर्मी में हुआ चयन, परिवारसहित पुरे गॉव मे हर्ष व्याप्त
रंभापुर (हितेंद्र खतेडिया) - तहसील मेघनगर की पंचायत पिपलोदा बड़ा के ग्राम झाड़टोडी के देशभक्त युवक सावन पिता लक्ष्मणसिहं झाड़ का आर्मी मे चयन हुआ है। देशभक्त युवक का आर्मी में चयन होने पर परिवार सहित पुरे गॉव मे हर्ष का माहोल है। आर्मी मे चयन होकर देश की सेवा करने का सावन का सपना था इसके लिये सावन ने काफी मेहनत की। देशप्रेम की भावना की प्रबलता ओर कड़ी मेहनत से आखिरकार झाडटोडी निवासी सावन झाड़ का आर्मी मे चयन हुआ। आर्मी में चयन होने पर समाजजनों के द्वारा बधाईयॉ ओर शुभकामनाएं दी गयी। आपको बता दे की इसके पहले भी इसी गॉव से एक युवक का आर्मी में चयन हुआ है।
Tags
jhabua