नाले के पास परित्यक्त मिली नवजात बच्ची, डायल 100 ने पहुँचाया अस्पताल | Nale ke pass parityakt mili navjat bachchi

नाले के पास परित्यक्त मिली नवजात बच्ची, डायल 100 ने पहुँचाया अस्पताल

नाले के पास परित्यक्त मिली नवजात बच्ची, डायल 100 ने पहुँचाया अस्पताल

धार - दिनाँक 15 फरवरी 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार थाना कोतवाली के अंतर्गत नाले के पास मे एक नवजात बच्ची मिली है, जो अभी जीवित है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना कोतवाली एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम धार को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ द्वारा उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल धार में भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी अनुसार  थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नाले के पास एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया था । जिसकी सूचना पर डायल-100 सेवा में तैनात आरक्षक बन सिंह मीणा एवं पायलेट शोएब खान द्वारा बच्ची को उपचार हेतु तत्काल डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय जिला अस्पताल धार में भर्ती कराया गया । डायल-100 सेवा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक नवजात बच्ची का जीवन बचाया जा सका ।

Post a Comment

Previous Post Next Post