अतिथि शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने से कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Atithi shikshak sangh ne vetan nhi milne se collector

अतिथि शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने से कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अतिथि शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने से कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - संयुक्त अतिथि षिक्षक संघ की जिला इकाई झाबुआ द्वारा जिले के समस्त अतिथि षिक्षक वर्ग-1, 2 एवं 3 को अगस्त माह 2019 से आज तिथि तक वेतन नहीं मिलने को लेकर 13 फरवरी, गुरूवार को दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचकर इस संबंध में कलेक्टर के नाम एसडीएम डाॅ. अभयसिंह खराड़ी को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही वेतन प्रदान करने संबंधी कार्रवाई करवाएं जाने की मांग की।

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजयपालसिंह राठौर, जिला सचिव इंदरसिंह सिसौदिया एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद बैरागी आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक वर्ग-1, 2 एवं 3 ने गुरूवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर एसडीएम खराड़ी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जिले में पदस्थ सभी अतिथि शिक्षकों को पिछले साढ़े 5 माह से वेतन नही मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। परिवार का पालन-पोषण करने में काफी कठिनाईयां आने के साथ कार्य करने में भी दिक्कते आ रहीं है। यदि अतिथि शिक्षकों को जल्द ही वेतन नहीं मिलता है, तो वे आंदोलन का रूख अख्तीयार करने को भी विवष होंगे। वहीं इस संबंध में मप्र के टीकमगढ़ मे आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह मप्र में अतिथि शिक्षकों के साथ है। वे उनकी इस समस्या को लेकर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर बातचीत करेंगे वहीं समस्या का निराकरण नहीं होने पर शिक्षकों के साथ तलवार बनकर लडने को भी तैयार होने की बात कहीं है। श्री सिंधिया के इस समर्थन पर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने प्रसंशा जाहिर की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post