वृहद वायु सेना भर्ती रैली में चयनित पतिभागियों का होगा सम्मान - कलेक्टर
अनूपपुर (अरविन्द द्विवेदी) - ज़िले में आयोजित वृहद वायु सेना भर्ती रैली (23 से 27 फ़रवरी के मध्य) में 27 ज़िलों के युवाओं ने सहभागिता निभायी। 262 प्रतिभागी शारीरिक, लिखित एवं अनुकूलता परीक्षण में सफल होने पर मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किए गए हैं। जिसमें अनूपपुर ज़िले के 8 प्रतिभागियों ने वायु सेना भर्ती रैली के विभिन्न चरणो को सफलतापूर्वक पार किया एवं मेडिकल हेतु अनुशंसित हुए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के समस्त चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं कहा ये नौजवान अनूपपुर ज़िले के अन्य युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य करेंगे। यह बताएँगे कि अनूपपुर के युवा किसी भी विषय में अन्य जिलों से पीछे नही हैं। एकजुट होकर व्यवस्थित रूप से किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिला सकता है।
चयनित अभ्यर्थियों के परिवारजनों को किया आमंत्रित:-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके परिवार जनो को सोमवार 2 मार्च को कलेक्ट्रैट कार्यालय में आमंत्रित किया गया है जहां पर चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया जाएगा एवं उनकी सफलता हेतु सहायक रही उनकी रणनीतियों पर संवाद किया जाएगा। उनके सफल प्रयास से विभिन्न युवा भी अवगत होकर सीख लें एवं कमियों को दूर कर आगामी भर्तियों में सफलता को प्राप्त करें। जनजातीय विकास विभाग द्वारा संचालित वायु सेना भर्ती रैली निःशुल्क कोचिंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर नवोदय अमरकंटक के छात्र धीरेंद्र सिंह कँवर पिता रामकरण कँवर ने वायु सेना भर्ती रैली में सफलता प्राप्त की है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पांडेय ने धीरेंद्र कँवर को शुभकामनाएँ दी हैं एवं कहा कि आगामी भर्तियों हेतु प्रशिक्षण में यह प्रयास किया जाएगा कि अभ्यर्थियों को उनकी कमियों पर विशेष प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि सफलता के प्रतिशत में वृद्धि हो। आपने बताया कि 50 युवाओं को निः शुल्क कोचिंग में विभिन्न चरणो का प्रशिक्षण दिया गया, जिनमे से 27 प्रतिभागियों ने शारीरिक परीक्षण में सफलता प्राप्त की।
Tags
dhar-nimad