कार्यपालिका, न्याय पालिका व विधायिका तथा आम जनता के बीच समन्वय बनाकर कार्य करना पत्रकार का कर्तव्य है - खनिज मंत्री
शहडोल (अरविन्द द्विवेदी) - खनिज साधन मंत्री (म.प्र.) प्रदीप जायसवाल ने आज बाण गंगा पार्क के सामुदायिक भवन में आयोजित संभागीय श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन एवं कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं के श्रम से अपनी आजीविका चलाते हुए विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका तथा आम जनमानस के बीच संपर्क सूत्र के रूप में, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र तथा स्वयं की रक्षा करते हुए आम जनता के बीच समन्वय बनाकर कार्य करना चैथे स्तंभ अर्थात् पत्रकार का कर्तव्य है। पत्रकारों को नीतिगत, समाज एवं देश के हित में विकास के कार्य करने चाहिए।
शिक्षाप्रद, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य समाज बनाने का हो प्रयास:-
आम जनता की जन समस्या को अपने कलम से अवगत कराते हुए शासन एवं प्रशासन को जानकारी देकर समस्याओं का निराकरण कराना पत्रकार का मूल दायित्व है। समाज के युवा पीढ़ी के पत्रकार समाज व देश के हित में आने वाली समस्याओं का मंथन कर उससे निकले विकास का अमृत कलश निकालकर मंथन से निकालने वाली बुराईयों से देश एवं समाज की रक्षा कर समाज को शिक्षाप्रद, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण देना पत्रकारों का कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज स्वस्थ हो ऐसा प्रयास मीडिया को करना चाहिए तथा इसे दृष्टिगत रखते हुए ही कार्य करना चाहिए।
समाज को आइना दिखाने का कार्य करती है मीडिया:-
उन्होने कहा कि काम करने वाले को ही निंदा एवं प्रशंसा का पात्र बनाया जाता है। मीडिया समाज को आइना दिखाने का काम करती है इसे दृष्टिगत रखते हुए पत्रकार भी अपने मर्यादाओं व सीमाओं में रहकर कार्य करें। सरकार पत्रकारों के हित में सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है तथा इस संबंध में जल्द ही सुखद परिणाम सामने आएंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ शलभ भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल सहित अध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल नरेन्द्र सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष नगपलिका कुलदीप निगम, विकि सNधायक अनुपपूर बिसाहूलाल सिंह, एडीजीपी जी. जनार्दन, पुलिस उप महानिरीक्षक पी.एस. उईके, पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी, अनुपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जायसवाल, जिला योजना समिति के सदस्य श्री आजाद बहादुर सिंह, संभागीय प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, संभागीय अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ अजीत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र मिश्रा, राहुल सिंह राणा, कृष्णा तिवारी सहित काफी संख्या मेंज़ पत्रकारगण एवं अन्य आंमत्रित अतिथिगण उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad