27 ज़िलों के 3938 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में हुए शामिल | 27 jilo ke 3938 pratihagi vayu sena bharti raily main hue shamil

27 ज़िलों के 3938 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में हुए शामिल

27 ज़िलों के 3938 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में हुए शामिल

अनूपपुर (अरविन्द द्विवेदी) - ज़िले में आयोजित वृहद वायु सेना भर्ती रैली में 27 ज़िलों के 3938 युवा शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 एवं 24 फ़रवरी को अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिण्डौरी, गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के 1458 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 1074 अभ्यर्थी प्रथम शारीरिक दक्षता, 1046 द्वितीय शारीरिक दक्षता, 220 लिखित परीक्षा में तथा अनुकूलता परीक्षण उपरांत 164 अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किया गया।

26 एवं 27 फरवरी को रैली में अनूपपुर सहित अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के 2480 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमे से 1640 अभ्यर्थी प्रथम शारीरिक दक्षता, 1444 द्वितीय शारीरिक दक्षता, 140 लिखित परीक्षा में तथा अनुकूलता परीक्षण उपरांत 98 अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच हेतु अनुशंसित किया गया।

ज़िले के 8 प्रतिभागी हुए सफल:-
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर ज़िले के 278 प्रतिभागी वायु सेना भर्ती रैली में शामिल हुए। जिनमें से 8 अभ्यर्थी शारीरिक, लिखित एवं अनुकूलता परीक्षण उपरांत सफल होने पर मेडिकल हेतु अनुशंसित किए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं। रैली के विधिवत संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पांडेय, क्षेत्र संयोजक संतोष वाजपेयी, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, पीडबल्यूडी, तुलसी महाविद्यालय एवं अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post